मजदूरी से आत्मनिर्भरता की यात्राः सिरौली में कौशल विकास की सशक्त पहल

प्रोजेक्ट उन्नति का असर: मनरेगा श्रमिक बनेंगे प्रधानमंत्री आवास के कुशल राज मिस्त्री

 

एमसीबी/20 जनवरी 2026/ जिला अंतर्गत जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ की ग्राम पंचायत सिरौली में प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत रूरल मेसन (राज मिस्त्री) प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत न्यूनतम 60 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके परिवारों के सदस्यों को उच्च कोटि की आजीविका संवर्धन हेतु कुशल बनाया जा रहा है। जिला पंचायत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप, जनपद पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की आवश्यकता के आधार पर मनरेगा जॉब कार्डधारी सक्रिय पंजीकृत परिवारों का चयन किया गया है।

इस क्रम में ग्राम पंचायत सिरौली, बेलबहरा एवं कोथारी के कुल 35 हितग्राहियों को राज मिस्त्री का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य को कुशलतापूर्वक पूर्ण कर सकें। यह प्रशिक्षण आरएसईटीआई कोरिया (RSETI KOREA) के माध्यम से ग्राम पंचायत सिरौली में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का प्रथम बैच 08 जनवरी 2026 से प्रारंभ किया गया है, जिसमें 35 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रोजेक्ट उन्नति का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास, आजीविका संवर्धन एवं सशक्तिकरण के माध्यम से वंचित वर्गों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के मनरेगा श्रमिकों को स्वरोजगार अथवा बेहतर मजदूरी के अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी आय एवं जीवन स्तर में सतत सुधार हो सके। इसके अंतर्गत मनरेगा योजनांतर्गत चिन्हित श्रमिकों के लिए 30 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत सिरौली, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वे 35 श्रमिक सम्मिलित हैं, जिन्होंने विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम 60 दिवस का कार्य पूर्ण किया है। प्रशिक्षण की अवधि 08 दिसम्बर 2025 से 08 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। मनरेगा पोर्टल के माध्यम से काउंसलिंग द्वारा चयनित हितग्राहियों को यह निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा श्रमिकों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह पहल जिले में एक सशक्त और प्रेरणादायी उदाहरण बनकर उभर रही है।

statetvindia@gmail.com  के बारे में
For Feedback - statetvindia@gmail.com
© 2026 | All rights reserved | Made With By WebpressHub.net