नशा उन्मूलन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता – कलेक्टर की अध्यक्षता में नकॉर्ड की बैठक आयोजित

कोरिया 20 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में नार्काे कॉर्डिनेशन सेंटर समिति (नकॉर्ड) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशा उन्मूलन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण को लेकर समीक्षा की गई।

 

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि नागरिकों को नशे की प्रवृत्ति से बचाना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के साथ-साथ समाज में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने स्कूलों एवं कॉलेजों में नियमित रूप से नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

 

पुलिस विभाग को विशेष अभियान चलाकर नशे की बिक्री एवं तस्करी में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने को कहा गया। वन विभाग को अफीम, भांग जैसी मादक फसलों की संभावित अवैध खेती पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए। हालांकि जिले में इस तरह की मादक पदार्थों की खेती नहीं की जाती है, फिर भी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए।

 

जिला आबकारी अधिकारी को मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करने तथा मेडिकल स्टोर्स में बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली दवाओं के विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को नशा पीड़ितों के उपचार एवं परामर्श सेवाओं को सुदृढ़ करने को कहा गया। समाज कल्याण विभाग से कहा कि जिले में नियमित रुप से नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाते रहें।

 

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही नशामुक्त जिला बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बैठक में सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

statetvindia@gmail.com  के बारे में
For Feedback - statetvindia@gmail.com
© 2026 | All rights reserved | Made With By WebpressHub.net